मुजफ्फरपुर: टोका लगा कर बिजली चोरी करना आसान नहीं होगा. पोल से बिजली चोरी रोकने लिए अब महानगर की तर्ज पर एलटी लाइन में एरियल बंच कंडक्टर का उपयोग किया जायेगा. जिले के बिजली की कमान संभालने जा रही निजी कंपनी ऐसेल ने कंडक्टर लगाने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है. वहीं, पोल पर लगे टोका को चिह्न्ति करने के लिए फोटोग्राफी की जा रही है. कंपनी सूत्रों के अनुसार, बिजली आपूर्ति टेक ओवर करने के साथ ही प्राथमिकता के तौर पर चोरी रोकने के लिए एलटी तार में बंच कंडक्टर लगाने का काम प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए ट्रांसफॉर्मर वार उपभोक्ता की संख्या व बिजली खपत का डाटा तैयार हो रहा है.
कैसे करेगा काम
उपभोक्ताओं की संख्या व खपत के डाटा के आधार पर ट्रांसफॉर्मर से भेजी जा रही बिजली का आकलन होगा. खपत अधिक होने की स्थिति में उस ट्रांसफॉर्मर से निकली एलटी लाइन को एरियल बंच कंडक्टर में तब्दील कर दिया जायेगा. पोल पर लगे केबुल बॉक्स से ही उपभोक्ताओं को बिजली दी जायेगी. तार से बिजली लेने की गुंजाइश नहीं रहेगी.
मरम्मत को बंद नहीं होगा फीडर
एलटी लाइन में फॉल्ट होने पर फीडर को बंद नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सभी सप्लाइ ट्रांसफॉर्मर में जीरो स्विच लगेंगे. जीरो स्विच से ट्रांसफॉर्मर की लाइन काट कर मरम्मत की जायेगी. तकनीकी कर्मियों की टीम कंज्यूमर कॉल आने के साथ संबंधित ट्रांसफॉर्मर से लाइन काट कर फॉल्ट को दुरुस्त करेंगे. एक डिविजन में तीन कनीय अभियंता व 18 तकनीकी कर्मचारियों की टीम 24 घंटे सप्लाइ लाइन की पेट्रोलिंग करेगी.
630 केवीए तक का ट्रांसफॉर्मर
निजी कंपनी आवश्यकता के अनुसार 630 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगायेगी. इसके अलावा 315 व 400 केवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. इसके लिए ट्रांसफॉर्मर पर लोड का आकलन किया जा रहा है.