सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) में हुए घोटाले के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने सोमवार को एसजेडीए के पूर्व चेयरमैन व सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य से पूछताछ की. इसी मामले में शनिवार को एसजेडीए के पूर्व सीइओ व मालदा के डीएम जी किरण कुमार से पुलिस ने पूछताछ की थी.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि विधायक से पूछताछ काफी देर तक चला. सिलीगुड़ी थाने के बाहर लोगों की भिड़ जमा थी. पुलिस ने विधायक से हुई पूछताछ के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि विधायक व डीएम पर आरोप तय हो गये तो, बहुत जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है.
मालूम हो कि विगत महीने एसजेडीए में हुए घोटाले के मामले में पुलिस ने अभी तक दर्जनों लोगों से पूछताछ की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. उक्त घोटाले को उत्तर बंगाल का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है. इस घोटाले पर ही सभी लोगों की निगाहें टिकी हैं कि पुलिस कब मुख्य आरोपी को सलाखों के पिछे भेजती है. वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर अलग-अलग पार्टियों में भी चर्चा है.