गोला : रामगढ़–बोकारो मार्ग के हुप्पू के समीप सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुभाष कुमार (आठ वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया था. रास्ता में उसने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि लड़के की मां पैरो देवी विकलांग है और इस महिला का यह बच्च इकलौता सहारा था. जबकि इसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उधर ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है.