17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागजात जब्त, मैनेजर से पूछताछ

लातेहार : पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम एवं एलक्ष्ओ अनास्तासिया मिंज के नेतृत्व में शहर के मुख्य पथ पर शहीद चौक स्थित रैनबो मल्टी स्टेट क्रेडिट को–ऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा में छापामारी की गयी. छापामारी टीम ने सोसाइटी के दस्तावेजों […]

लातेहार : पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता, सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र राम एवं एलक्ष्ओ अनास्तासिया मिंज के नेतृत्व में शहर के मुख्य पथ पर शहीद चौक स्थित रैनबो मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की शाखा में छापामारी की गयी.

छापामारी टीम ने सोसाइटी के दस्तावेजों की जांच के बाद उसे जब्त कर लिया. पुलिस कंपनी के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंपनी द्वारा एजेंटों के माध्यम से राशि दुगुना करने का प्रलोभन दे कर पैसा जमा कराया जा रहा है.

धनबाद के लिए निबंधित लातेहार में भी कर रही थी काम : छापामारी में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता ने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि कंपनी धनबाद जिला में काम करने के लिए निबंधित है, लेकिन यह लातेहार में भी काम कर रही है. कंपनी द्वारा लाभुकों से बड़ी राशि को 30-30 हजार रुपये के गुणक में जमा कराया जा रहा था.

उन्होंने कहा कि लाभुकों के पासबुक भी कंपनी के कार्यालय में पाये गये, जबकि इसे लाभुकों को तुरंत दिया जाना चाहिए. सारे दस्तावेजों को जब्त कर जांच की जा रही है. दंडाधिकारी ने बताया कि उक्त शाखा में कैश रखने का कोई चेस आदि नहीं पाया गया. वहीं राशि जमा कराने संबंधी आरबीआइ का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें