मेदिनीनगर : राष्ट्रीय बचत प्राधिकार अभिकर्ता व क्षेत्रीय महिला प्रधान बचत अभिकर्ताओं की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी रमण कुमार ने की.
बैठक में श्री कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों में इसका प्रचार प्रसार करें, ताकि लोगों में बचत करने की प्रवृत्ति हो. उन्होंने कहा कि आज लोग कम समय में अधिक लाभ लेने के लिए गैर वित्तीय संस्थाओं के प्रलोभन में पड़ जाते है, जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
इसमें भोली–भाली गांव की जनता फंस जाती है, ऐसे संस्थाओं से बचने की जरूरत है. श्री कुमार ने अभिकर्ताओं से कहा कि गांवों में जाये और लोगों में जागरूकता पैदा करें, ताकि लोग बचत कर समय पर उसका उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बचत में निवेश करें, ताकि उनकी राशि सुरक्षित रहेगी. साथ ही समयानुसार उपभोक्ता को ब्याज के साथ मूल राशि लौटा दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि जुलाई माह में मासिक लक्ष्य दो करोड़ 10 लाख था. अभिकर्ताओं के प्रयास से इस लक्ष्य में 133 प्रतिशत का लाभ मिला. उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्य 30 करोड़ है, जो अभी 28.22 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि अभिकर्ताओं के बेहतर प्रयास से पलामू में लक्ष्य से अधिक निवेश कराया जायेगा. मौके पर नीरू कुमार, सुरेंद्र पाठक, रामावकिल सिंह, वीरमणि दुबे, अनंद, उपेंद्र कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार पांडेय, राजेश सुरी, सुरेश कुमार मिश्र सहित कई 100 अभिकर्ता बैठक में मौजूद थे.