समाहरणालय में नीलाम पत्रवाद को लेकर हुई बैठक
हजारीबाग : नीलाम पत्र से संबंधित वादों की सूची बैंकों से सत्यापन कर अभिलेख बंद करने का निर्देश डीसी सुनील कुमार ने दिया है. सोमवार को समाहरणालय में नीलाम पत्रवाद की बैठक डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की.
माप–तौल विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विभिन्न स्थानों, हाट, बाजार और दुकानों के माप–तौल उपकरणों की जांच करायें. डीसी ने कहा कि नीलाम पत्रवादों का निष्पादन प्रखंडों में कैंप आयोजित कर जिला परिवहन पदाधिकारी बकायेदारों को नोटिस करें. नीलाम पत्रवादों की वसूली में तेजी लायें.
राजस्व की बैठक : बैठक में अंचल अधिकारी आवास व राजस्व कचहरी के निर्माण की पूर्ण जानकारी मांगी गयी. कहा फोटोग्राफ के साथ संबंधित एजेंसी से कार्यो की जानकारी जिला को उपलब्ध करायें. एनएच 33 और एनएच 2 चौड़ीकरण कार्य की भी समीक्षा की गयी. रिंग रोड के कार्य में एरिया स्लीप एवं नकल खतियान के कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. दाखिल खारिज के लंबित आवेदन को कैंप लगा कर खत्म करने को कहा गया है.
आंतरिक संसाधन की बैठक : वाणिज्य कर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभिन्न कोल कंपनियों का स्टॉक वेरीफिकेशन एवं स्टेटमेंट की जांच करें. उसी के अनुरूप रिटर्न दिया जाये. नगर पर्षद पदाधिकारी सभी होल्डिंग की जांच कर टैक्स वसूली के लक्ष्य को पूरा करें. सभी सीओ को कहा गया है कि अपने क्षेत्र के सभी खनन पट्टों के संबंध में प्रतिवेदन दें.
इसमें उनके क्षेत्र में कितने खनन पट्टे हैं. किसके नाम से है. स्थान कहां है. क्षेत्र कितना है. खनन पट्टा कब से है. एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन जिला में जमा करें. जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया गया.
जिला मत्स्य पदाधिकारी को कहा गया है कि मनरेगा के तहत बन रहे तालाबों में मत्स्य पालन करायें. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर समाहर्ता रंजन चौधरी, एसडीओ राजीव रंजन तथा जिले के संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.