नयी दिल्ली: संसद के एजेंडे में खाद्य सुरक्षा अध्यादेश सहित अनेक महत्वपूर्ण विधेयकों के शामिल रहने के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी प्रबंधकों से सदन में पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसदों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा.सोनिया ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में पार्टी के सचेतकों के साथ अपनी संक्षिप्त बैठक के दौरान यह बात कही. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने पार्टी सचेतकों से कहा कि उनका काम उस वक्त और महत्वपूर्ण हो जाता है जब मंत्री तक भी सदन में उपस्थित नहीं होते हैं.कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात तब कही जब पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित सहयोगियों के साथ उनसे मिले.
दीक्षित को लोकसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है.मधु गौड़ याक्षी को उप मुख्य सचेतक और राजस्थान के इजयराज सिंह, कर्नाटक के आर ध्रुव नारायण और पंजाब के रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक बनाया गया है.इस बीच खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अध्यादेश के बुधवार को विचार के लिए आने की उम्मीद है. सत्तारुढ पार्टी की ओर से इसे एक अत्यंत महत्वपूर्ण विधेयक के रुप में पेश किया जा रहा है.