ग्वांग्झू (चीन) : भारत के अजय जयराम ने पुरुष एकल के पहले दौर में आज यहां हांगकांग के 12वें वरीय विंग की वोंग को उलटफेर का शिकार बनाकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की जबकि पी कश्यप भी शुरुआती राउंड की चुनौती से पार पाने में सफल रहे.
पिछली बार चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले 25 वर्षीय जयराम (24वीं रैंकिंग) ने वांग को 22-20, 17-21, 21-15 से हराया. उनका अगला मुकाबला स्पेन के पाब्लो अबेन से होगा.
दुनिया के 13वें नंबर के कश्यप को हालांकि 98वीं रैंकिंग के रॉल मस्त को हराने में मशक्कत करनी पड़ी. इस्तोनिया के रॉल ने शुरु में परेशानी पैदा की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 56 मिनट में 19-21 21-14 21-9 से मैच अपने नाम किया. लेकिन भारत के लिये दिन अच्छा नहीं रहा क्योंकि युगल और मिश्रित युगल में जोड़ियां पहली बाधा पार करने में असफल रहीं.
अपर्णा बालान और अरुण विष्णु की जोड़ी मिश्रित युगल के पहले दौर में चीनी ताइपै के मिन चुन लियाओ और सियाओ हुआन चेन से 16-21, 16-21 से हार गयी.
खेल बैडमिंटन लीग भारत तीन अंतिम जयराम के लिये यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि वह सप्ताह भर पहले ही बीमारी से उबरे हैं और उन्हें खुद पर थकान को हावी होने से बचना था. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘शटल थोड़ी धीमी थी और मैंने धैर्य से काम लिया और मौके का इंतजार किया. दूसरे गेम में उसने रैलियों पर अधिक ध्यान दिया और मैं कुछ हद तक अपना संयम खो बैठा. ’’
जयराम ने कहा, ‘‘मैंने जिस तरह से मानसिक और शारीरिक रुप से कड़ी चुनौती पेश की उससे मैं खुश हूं. मुझे अगले दौर में भी इसी एकाग्रता के साथ खेलने की जरुरत है. ’’ साइना नेहवाल और पी वी सिंधू कल महिला एकल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी क्योंकि उन्हें पहले राउंड में बाई मिली है.