9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये यूडी रावल

धनबाद: दिवंगत पत्रकार यूडी रावल की दसवीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. रविवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने की. वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के पत्रकारों को उनकी लगनशीलता से सीख लेनी चाहिए. पत्रकार गणोश मिश्र ने […]

धनबाद: दिवंगत पत्रकार यूडी रावल की दसवीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. रविवार को गांधी सेवा सदन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने की.

वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के पत्रकारों को उनकी लगनशीलता से सीख लेनी चाहिए. पत्रकार गणोश मिश्र ने कहा कि रावल साहब में पत्रकारिता का जेनेटिक जुनून था. संजीव झा ने कहा कि बदलाव के इस दौर में यहां के पुराने पत्रकारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है.

शैलेश रावल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि पिता की निर्भीकता से प्रेरणा ले कर पत्रकारिता के क्षेत्र में आये. सभा में कमल त्रिवेदी, वेद प्रकाश ओझा, श्रीकांत गिरी, हरेन्द्र शर्मा, सुधीर सिन्हा, अशोक वर्मा, श्रवण सिंह, जयदेव गुप्ता, धीरज गुप्ता, नवनीत नमन, गौतम डे, चंदन पाल, विजय मिश्र, श्रीकांत अम्बष्ठ, महफूज आलम, अजय कुमार, अजय मुखर्जी सहित कई मीडियाकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें