18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून सत्र में भी करुंगा वंदेमादतरम का बहिष्कार:बर्क

संभल : उत्तर प्रदेश में संभल लोकसभा सीट से बसपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह मानसून सत्र में भी संसद में अनुपस्थित रहकर ‘वंदेमातरम’ का बहिष्कार करेंगे.बर्क ने चंदौसी में मुस्लिम विकास मंच द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 1997 में भी संसद के 50 वर्ष […]

संभल : उत्तर प्रदेश में संभल लोकसभा सीट से बसपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि वह मानसून सत्र में भी संसद में अनुपस्थित रहकर ‘वंदेमातरम’ का बहिष्कार करेंगे.बर्क ने चंदौसी में मुस्लिम विकास मंच द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 1997 में भी संसद के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में भी वंदे मातरम का विरोध किया था और पांच अगस्त से शुरूहो रहे संसद के मानसून सत्र में भी अनुपस्थित होकर इसका विरोध करेंगे.

उन्होंने कहा कि वंदेमातरम का मतलब भारत माता की पूजा या वन्दना है और इस्लाम में पूजा करना जायज नहीं है, यह इस्लाम के खिलाफ है. इस मुद्दे पर उनकी पार्टी बसपा भी उनके साथ है.बर्क ने आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सरकार तबादला कर सकती थी. इस मामले में दुनिया देख रही है कि वह बेकसूर हैं. सरकार ने मुसलमानों की वजह से उनका निलंबन नही किया है. इस मामले का मुसलमानों से कोई ताल्लुक नहीं है. सरकार मुसलमानों को ढाल न बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें