रांचीः झारखंड टेनिस बॉल क्रि केट संघ की आम बैठक रविवार को विधानसभा के विधायक हॉल में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड के गृह सचिव सह संघ के संरक्षक एनएन पांडेय ने की. इस अवसर पर झारखंड टेनिस बॉल क्रि केट संघ के अध्यक्ष विमल किशोर सिंह, भारतीय टेनिस बॉल क्रि केट संघ के अध्यक्ष सह झारखंड टेनिस बॉल क्रि केट संघ के सचिव जितेन्द्र शर्मा, धनबाद क्रि केट संघ के अध्यक्ष सह निगरानी विभाग के आरक्षी अधीक्षक विपुल शुक्ला विशेष रूप सेउपस्थित थे.
इसके अलावा इस आमसभा में विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव, अधिकारी व खिलाड़ी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में रांची में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया. झारखंड सरकार के आइपीएस अधिकारी सह वरीय उपाध्यक्ष जेटीबीसीए आरके मलिक को आयोजन सचिव बनाया गया है. इसके अलावा चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से बैठक में चर्चा हुई.
सितंबर में धनबाद में प्रस्तावित अंडर-19 क्रि केट प्रतियोगिता में अधिकउम्र के खिलाडि़यों को खिलाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी तथा इसे रोकने पर विचार-विमर्श किया गया. मंच का संचालन गोड्डा जिला के सचिव सह टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन सुरजीत झा ने की. इस बैठक में जितेंद्र शर्मा को फेडरेशन के अध्यक्ष बनाये जाने पर फुलों का गुच्छा देकर सम्मानित किया गया. संघ के संरक्षक एनएन पांडेय ने अपने स्तर से हरसंभव मदद करने की बात कही. इसके अतिरिक्त विमल किशोर सिन्हा एवं जितेंद्र शर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त की, जबकि विपुल शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि संघ को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रायोजक की तलाश तथा स्मारिका प्रकाशन की बात कही.
बैठक में विशेष रूप से कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, सुरजीत झा, आलोक कुमार, अजय कुमार साह, विनोद कुमार, राजेश कुमार, साकिब आलम, दीपक दूबे, विकास कृष्ण गहलोत (विक्की), सीबी तिवारी, मो. महमूद आलम, मो. सगीर, मो इमरान, जाहिद गाजी, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, एकरामुल हसन, मो अनिस, भूषण शर्मा, पन्नालाल, गौरव कुमार, रूस्तम, बेलाल, आसिफ नईम सहित कई लोग उपस्थित थे. बैठक के पूर्व टेनिस बॉल क्रि केट के खिलाड़ी संतोष लाल बंटी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.