सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की वरदी का रंग सफेद व ब्लू कर दिया गया है. रविवार की सुबह मालागुड़ी पुलिस लाइन में सफेद शर्ट व ब्लू पैंट पहन कर पुलिस कर्मियों ने परेड किया. परेड का सलामी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पुलिस आयुक्त के जररमन ने लिया. आज से इंस्पेक्टर से कॉनस्टेबल तक के सभी पुलिसकर्मी वाइट शर्ट व ब्लू पैंट पहनेंगे.
वहीं पुलिस आयुक्त से एसीपी तक का वर्दी का रंग खाकी ही रहेगा. वहीं पुलिस की ओर से पुलिस लाइन में विभिन्न तरह के स्टॉल लगाये गये हैं. जिसमें 100 नंबर के बारे में जानकारी, बम व डग स्क्वायड के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है. उक्त जानकारी सार्बजनीक रखी गयी है. शाम को पुलिस कमिश्नरेट ग्राउंड में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस व पब्लिक खुब मस्ती किये. मालूम हो कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट अपना सफलात के साथ एक साल पूरा किया है.
इसी को लेकर सिलीगुड़ी व आसपास के इलकों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर डीसीपी ओजी पाल, एडीसीपी ए रविन्द्रनाथ, डीडी राजेन छेत्री के अलावा और भी कई पुलिसकर्मि उपस्थित थे.