19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत ने रखा गृह, राजेंद्र को दिया वित्त, ऊर्जा

रांची: हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल का रविवार को पहला विस्तार हो गया. राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने झामुमो के चार और कांग्रेस-राजद के एक-एक मंत्री को शपथ दिलायी. झामुमो की ओर से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, साइमन मरांडी और जयप्रकाश भाई पटेल को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस […]

रांची: हेमंत सोरेन सरकार की मंत्रिमंडल का रविवार को पहला विस्तार हो गया. राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने झामुमो के चार और कांग्रेस-राजद के एक-एक मंत्री को शपथ दिलायी. झामुमो की ओर से चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, साइमन मरांडी और जयप्रकाश भाई पटेल को मंत्री बनाया गया है. कांग्रेस से गीताश्री उरांव और राजद से सुरेश पासवान मंत्री बने हैं. देर रात इनके बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह, कार्मिक, विधि, पथ, मंत्रिमंडल सचिवालय, मंत्रिमंडल निगरानी, मंत्रिमंडल निर्वाचन सहित वैसे सभी विभाग अपने पास रखे हैं, जो किसी को आवंटित नहीं किये गये हैं.

हाजी हुसैन अंसारी को भवन निर्माण व उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है. चंपई सोरेन परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग संभालेंगे. साइमन मरांडी को कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण, एनआरइपी विशेष प्रमंडल व ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं जयप्रकाश भाई पटेल को नगर विकास और उत्पाद विभाग दिया गया है. कांग्रेस कोटे से मंत्री बने राजेंद्र सिंह को वित्त, सांस्थिक वित्त, राष्ट्रीय बचत सहित वाणिज्यकर, ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग दिया गया है. उनके पास पहले से ही संसदीय कार्य विभाग है. गीताश्री उरांव को मानव संसाधन विकास विभाग, खेलकूद एवं युवा कार्य, कला संस्कृति की जिम्मेदारी दी गयी है. राजद कोटे से मंत्री बने अन्नपूर्णा देवी को जल संसाधन, समाज कल्याण बाल विकास व निबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वहीं सुरेश पासवान पर्यटन व आवास मंत्री होंगे.

घटक दलों व निर्दलीयों में उत्साह नहीं : शपथ ग्रहण समारोह को लेकर घटक दलों और निर्दलीयों में उत्साह नहीं दिखा. झामुमो, कांग्रेस और राजद के अंदर की राजनीति गरम रही. घटक दलों के कई विधायकों ने समारोह से दूरी बनायी. कांग्रेस के विधायक डॉ सरफराज अहमद, ददई दुबे, मन्नान मल्लिक और केएन त्रिपाठी नहीं आये. झामुमो के विधायक हेमलाल मुरमू , विद्युत वरण महतो और लोबिन हेंब्रम भी नहीं पहुंचे. चतरा से राजद विधायक जनार्दन पासवान भी नहीं आये. समारोह में सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों की गैर मौजूदगी पर भी चर्चा होती रही.

झामुमो-राजद का कोटा हुआ पूरा : मंत्रिमंडल में झामुमो और राजद का कोटा पूरा हो गया. झामुमो से मुख्यमंत्री सहित पांच विधायकों को कैबिनेट में जगह मिली है. राजद से अन्नपूर्णा देवी और सुरेश पासवान को शामिल किया गया है. इन दलों से अब मंत्रिमंडल में किसी की भागीदारी नहीं होगी. वहीं कांग्रेस से फिलहाल गीताश्री उरांव को जगह मिली है. कांग्रेस के कोटे से अभी तीन और विधायकों को मंत्री बनाया जाना है. इनमें नाम कांग्रेस आलाकमान को तय करने हैं. अगले चरण में कांग्रेस के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराया जायेगा.

समारोह में ये मौजूद थे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह व अन्नपूर्णा देवी, शिबू सोरेन, सांसद सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचु सहित घटक दलों के विधायक व आला अधिकारी. मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने समारोह में मंत्रियों के नियुक्ति संबंधी अधिसूचना पढ़ी.

समारोह से बनायी दूरी
कांग्रेस : डॉ सरफराज अहमद, ददई दुबे, केएन त्रिपाठी, मन्नान मल्लिक
झामुमो : हेमलाल मुरमू, लोबिन हेंब्रम, विद्युतवरण महतो, पौलुस सुरीन
निर्दलीय व छोटे दल : बंधु तिर्की, चमरा लिंडा, विदेश सिंह, अरूप चटर्जी, गीता कोड़ा, विदेश सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें