चाईबासा : घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश करने तथा बीच बचाव में आये पति को मारकर घायल करने के मामले में टोकलो पुलिस ने राजू तांती को गिरफ्तार किया है. आज उसे विचार के लिये कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित भानुमती तांती ने टोकलो थाने में प्राथमिकी दर्ज करयी है.
जिसमें उसने बताया था कि 31 जुलाई की रात हतनागोड़ा गांव का राजू तांती शराब के सेवन कर उसके घर घुस आया था. उसने उसे अकेला समझकर दुष्कर्म की कोशिश की थी. शोर मचाने पर उसे बचाने उसका पति सुमन तांती वहां पहुंचा था. आरोपी ने उसके पति पर हमला कर उसे भी घायल कर दिया. जिसके बाद वह भाग निकला था.