बेलफास्ट: भारतीय पुलिस खिलाड़ियों ने उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में चल रहे 15वें विश्व पुलिस एवं दमकल खेल 2013 में शानदार शुरुआत करते हुए अब तक 11 स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक जीत लिये हैं. एक से दस अगस्त तक चलने वाले इन खेलों में भारत का 39 सदस्यीय दल एथलेटिक्स, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, जूडो, तैराकी और कुश्ती में भाग ले रहा है.
पहला स्वर्ण पदक बीएसएफ के एसआई नंदर आनंद दिवासे ने कल पुरुष 400 मी फ्रीस्टाइल तैराकी में 4(12)21 मिनट के समय से हासिल किया. उन्होंने फिर पुरुष 200 मी व्यक्तिगत मेडले में 2(19)12 मिनट में भी स्वर्ण जीता.
चैतन्य ने पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीता. राजवीर सिंह ने पुरुष 50 मी बटरफ्लाई में रजत और 100 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता. एथलेटिक्स में भारत ने पहले दिन दो पदक अपने नाम किये. लंबी दूरी की धाविका अनुराधा सिंह ने महिलाओं की 5000 मी में स्वर्ण जबकि पंजाब पुलिस के ताजिंदर ने पुरुष वर्ग के तार गोला फेंक में दूसरा स्थान हासिल किया.