शेखोपुरसराय : नवादा के भाजपा सांसद भोला सिंह ने जदयू के नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्याह्न् भोजन योजना में जिस प्रकार जहरीले पदार्थ डाल कर मासूमों की जान लेने की साजिश रची जा रही है वह तो शर्मनाक है ही उससे कहीं ज्यादा शर्मनाक सरकार द्वारा विपक्षियों पर आरोप लगाया जाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में भाजपा द्वारा उठाया जा रहा कदम युवाओं के साथ–साथ सभी वर्गो में अपनी मजबूत साख बना रहा है.
अपनी जनाधार को खिसकते देख कर राज्य की वर्तमान सरकार भले ही अपने विपक्षी दल भाजपा को बदनाम कर रही है, परंतु बिहार के आवाम जानती है कि भाजपा इस तरह की हरकत नहीं कर सकती है. मासूमों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर रहे असामाजिक तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा भी देने की बात कही. भाजपा सांसद रविवार को शेखोपुरसराय स्थित नीमी महाविद्यालय में उत्तरी छोर पर 39 लाख की लागत से दो मंजिला इमारत की आधारशिला रखी.
मौके पर सांसद ने कहा कि शिक्षा और छात्र, छात्राओं की सुविधा के लिए जितना बन पड़ेगा वे इस कॉलेज में अपना योगदान देंगे. सांसद ने कॉलेज के छात्र–छात्राओं के बीच साइकिल एवं पोशाक की राशि वितरण किया. जिले की शिक्षा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे नीमी महाविद्यालय में बीएड एवं आइटीआइ की पढ़ाई की सुविधा बहाल हो सके इसके लिए सतत प्रयास जारी रहेगा.
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य रमेश प्रसाद सिन्हा, सचिव साधु शरण सिंह एवं प्रो. रामबालक सिंह के नेतृत्व में प्रबुद्ध नागरिक एवं छात्र–छात्राओं ने सांसद का भव्य स्वागत किया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार मुखिया, प्रखंड प्रमुख अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, जिप सदस्य व जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जन प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, देवकुमार पांडेय, मृत्युंजय कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रमौली सिंह, अनील यादव, शिव शंकर पांडेय समेत कई अन्य लोग सम्मिलित थे.