14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणाम का ब्यौरे जानने के लिए आरटीआई न लगाए:यूपीएससी

नयी दिल्ली : केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)ने सिविल सेवा (प्राथमिक-प्रीलिमिनेरी) परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को सलाह दी है कि जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपने परिणामों का ब्यौरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल न करें.यूपीएससी के आदेश का असर उन करीब 16,000 प्रतिभागियों पर पड़ेगा जिन्होंने इस […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)ने सिविल सेवा (प्राथमिक-प्रीलिमिनेरी) परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को सलाह दी है कि जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपने परिणामों का ब्यौरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल न करें.यूपीएससी के आदेश का असर उन करीब 16,000 प्रतिभागियों पर पड़ेगा जिन्होंने इस साल सिविल सेवा (प्रीलिमिनेरी) परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिसके परिणाम कल रात उपलब्ध कराए गए हैं. प्रेस को जारी एक बयान में आयोग ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को तब तक अपने परिणामों का ब्यौरा जानने के लिए आरटीआई आवेदन दाखिल न करने की सलाह दी है जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती.

बयान के अनुसार ‘प्रतिभागियों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रीलिमिनेरी) परीक्षा 2013 के अंक, कट ऑफ अंक और उत्तर इन परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यानी अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद ही उन्हें मुहैया कराए जाएंगे.’ इसमें कहा गया है कि आरटीआई कानून 2005 के तहत या अन्य के तहत इस संदर्भ में भेजे गए आवेदनों का जवाब नहीं दिया जाएगा. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा के लिए अधिकारियों के चयन की खातिर यूपीएससी इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन करता है.

सफल प्रतिभागियों की सूची के अनुसार, सिविल सेवा (प्रीलिमिनेरी) परीक्षा करीब 16,000 प्रतिभागियों ने उत्तीर्ण की. यह सूची यूपीएससी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीयूवी डॉट आईएन पर उपलब्ध है. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के (प्राथमिक-प्रीलिमिनेरी, मुख्य और साक्षात्कार सहित) सफल उम्मीदवारों के परिणाम पूरी प्रक्रिया के खत्म होने के बाद अपनी वेबसाइट पर डालता है. वर्ष 2012 यानी पिछले साल तीन चरणों में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों और परीक्षा उत्तीर्ण न करने वाले छात्रों के अंक भी यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

इस साल 26 मई को संपन्न प्राथमिक परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागियों से आयोग की वेबसाइट में मुख्य परीक्षा के लिए ‘डिटेल्ड एप्लीकेशन फार्म’ (डीएएफ) भर कर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है. बयान में कहा गया है कि फॉर्म भरने के बाद प्रतिभागियों को इसका प्रिंट आउट निकाल कर इसकी एक हस्ताक्षरित प्रति संबंधित दस्तावेजों और निर्दिष्ट फीस के साथ आयोग के पास भेजना होगा.इसमें कहा गया है कि इसे स्वयं जा कर यूपीएससी के काउंटर पर 18 सितंबर 2013 तक (शाम पांच बजे तक) दिया जा सकता है. प्रतिभागी अपने परिणाम के बारे में कोई भी सूचना या स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच खुद जा कर या टेलीफोन नंबरों 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर फोन कर हासिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें