21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल सांसद का पूर्व पीए मृत मिला

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका कोलकाता : तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व निजी सहायक (पीए) प्रदीप झा (40) शनिवार सुबह हेयर स्ट्रीट थाने के स्ट्रैंड रोड के फुटपाथ पर संदिग्ध हालात में मृत पाये गये. शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने […]

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

कोलकाता : तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व निजी सहायक (पीए) प्रदीप झा (40) शनिवार सुबह हेयर स्ट्रीट थाने के स्ट्रैंड रोड के फुटपाथ पर संदिग्ध हालात में मृत पाये गये. शरीर पर जख्म का कोई निशान नहीं मिला है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्रदीप झा की मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. हालांकि परिजनों का कहना है कि प्रदीप की हत्या की गयी है.

जानकारी के अनुसार, सुबह 5.50 बजे के करीब पुलिस को स्ट्रैंड रोड स्थित प्रिंस रेस्टोरेंट के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति के संदिग्ध हालात में पड़े होने की सूचना मिली. हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. नीले रंग की जींस पैंट टी शर्ट में एक शख्स फुटपाथ पर पड़ा था. उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

जेब से मिले आइडी से शिनाख्त

मृतक की टीशर्ट की जेब से पुलिस को एक पर्स मिला. पर्स में मोहन बागान क्लब का एक पहचान पत्र कुछ अन्य दस्तावेज थे. उसी पहचान पत्र के जरिये मृतक की शिनाख्त प्रदीप झा के रूप में हो हुई.

पता चला कि उत्तर 24 परगना जिले के बारासात का रहने वाला प्रदीप तृणमूल सांसद शुभेंदु अधिकारी का पूर्व पीए था. पर्स में मिले दस्तावेज में कुछ फोन नंबर थे. उन फोन नंबरों में प्रदीप के मित्र पुलक राय का भी मोबाइल नंबर था. पुलिस ने घटना की सूचना उसके जरिये परिजनों को दी.

कुछ महीने पहले होटल कारोबार से जुड़े थे प्रदीप

प्राथमिक तहकीकात के आधार पर पुलिस ने बताया कि प्रदीप तृणमूल युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे.

कुछ दिनों तक उन्होंने तृणमूल सांसद हाजी नुरुल के पीए के रूप में काम किया. बाद में उसे शुभेंदु अधिकारी के साथ काम करने का भी मौका मिला. जानकारी के अनुसार, पांचछह महीने पहले उन्होंने होटल कारोबार में कदम रखा था. दार्जिलिंग में एक होटल को लीज पर लेने की बात सामने आयी थी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

प्रदीप के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को वह काम से घर से निकला. उसी दिन शाम को उसने अपनी मां से फोन पर बात की और कहा कि वह रात में घर लौटेगा.

उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को स्थानीय एक तृणमूल कार्यकर्ता प्रदीप की खोज करते घर पहुंचा था. प्रदीप के मृत होने की बात जगजाहिर होने के बाद से ही इलाके में उस कार्यकर्ता का पता नहीं चल पाया है.

क्या कहना है पुलिस का

कोलकाता पुलिस के डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि शव पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ हुई है.

सीआइडी जांच की मांग

मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा का आरोप है कि सांसद शुभेंदु अधिकारी के पूर्व पीए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप झा की राजनीतिक हत्या हुई है. उनके मुताबिक प्रदीप परिषद की महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष संगीता झा के चचेरे भाई थे. परिषद ने प्रदीप की मौत की सीआइडी जांच कराने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें