कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के एनएच23 से सटे कमलापुर गाव मे शनिवार की सुबह बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सहाय ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीचरण नायक की जमीन पर अवैध रूप से रखे 4180 लीटर (19 ड्रम) केरोसिन को जब्त किया.
इसके बाद एसडीएम ने तत्काल कसमार बीडीओ राजेश कुमार, एमओ अवध किशोर ठाकुर को सूचना दी. बीडीओ ने कसमार थाने को खबर करते हुए पुलिस को तत्काल घटना स्थल पर भेजा. पुलिस ने ट्रेक्टर व डंपर के माध्यम से केरोसिन का कसमार थाना लायी. इसके बाद लखीचरण नायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.