सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑथोरिटी (एसजेडीए) घोटाले में पूर्व एसजेडीए के सीइओ व मालदा के डीएम जी किरण कुमार से शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस ने पूछताछ शुरू की.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि एसजेडीए के पूर्व सीइओ जी किरण कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनसे पूछताछ पूरा होने के बाद सिलीगुड़ी के विधायक से भी पूछताछ हो सकती है.
उन्होंने कहा कि घोटालें मामले में अभी तक कई लोगों गिरफ्तारी भी हो गयी है. और बहुत लोगों से पूछताछ. मालूम हो कि विगत महीनों एसजेडीए में करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है. उसी समय से घोटाले का पर्दाफास करने में पुलिस जुटी है.