25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों से करोड़ों की ठगी, जांच का आदेश

– अमन तिवारी – रांची : स्वयंसेवी संस्था दीपशिखा ग्रामीण विकास समिति, सुंदरी पर राज्य के विभिन्न जिलों के गरीब किसानों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है. संस्था ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनडीसी) योजना के तहत गाय, मुरगी, भैंस व बैल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है. सूचना मिलने के बाद सहकारिता […]

– अमन तिवारी –

रांची : स्वयंसेवी संस्था दीपशिखा ग्रामीण विकास समिति, सुंदरी पर राज्य के विभिन्न जिलों के गरीब किसानों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है. संस्था ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनडीसी) योजना के तहत गाय, मुरगी, भैंस बैल दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है.

सूचना मिलने के बाद सहकारिता विभाग के उप सचिव दिलीप कुमार झा ने मामले की जांच के साथ ही दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने रामगढ़ हजारीबाग एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. मामले की जानकारी वहां के डीसी के पास भी भेजी गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कैसे ठगे गये किसान

रामगढ़ हजारीबाग एसपी के पास भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार, एनजीओ के सदस्य राज्य के विभिन्न गांव पहुंचे. वहां के किसानों को बताया कि एनजीओ के माध्यम से एनडीसी एक योजना चला रही है. इसमें किसानों को सदस्य बना कर उन्हें गाय, भैंस, बैल मुरगी पालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा एनडीसी के माध्यम से एनजीओ प्रत्येक किसान को एक से पांच लाख रुपये दिलायेगा. किसान इस पैसे से एनजीओ से मवेशी खरीद सकते हैं.

एनजीओ ने पैसे दिलाने के नाम पर रामगढ़ के करीब 200 किसानों से 600 से दो हजार रुपये तक वसूले. हजारीबाग, लोहरदगा सहित राज्य के अन्य जिलों के किसानों से भी पैसे ठगे. पर किसानों को तो पैसे मिले और ही मवेशी.

किसान मामले की जानकारी लेने एनडीसी कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वे ठगे गये. एनडीसी की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलायी जा रही है. इसके बाद किसानों ने इसकी लिखित शिकायत सरकार से की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें