जमशेदपुर : झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड की ओर से शहरी, ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिये एक मुश्त निपटारा योजना शुरू की गयी है. इसके अंतर्गत एक मुश्त बकाया राशि का भुगतान करने पर बिजली उपभोक्ताओं को डीपीएस राशि (ब्याज) पर सौ फीसदी तक की रियायत दी जायेगी. 31 अगस्त तक योजना चलेगी.
योजना का लाभ वैसे उपभोक्ताओं को मिलेगा. जिन्होंने पिछले एक साल से अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है साथ ही पूर्व में इस योजना का लाभ न लिया हो. 30 जून 13 तक के विद्युत बिल में शामिल डीपीएस (ब्याज) की राशि पर किस्तों के आधार छूट दी जायेगी. किस्त की अवधि में क्षति पूर्ति चार्ज देय नहीं होगा.