धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक प्रशासन ने बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने के साथ उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ेगी. इसके लिए अलग से धावा दल का गठन किया गया है.
अगस्त के प्रथम सप्ताह से बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी. धनबाद सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का 35 करोड़ रुपया बकायेदारों ने दबा रखा है.
इसके अलावा 2340 किसानों के पास तीन करोड़ 88 लाख रुपया केसीसी का पैसा बकाया है. ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार कर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट संबंधित थाना में भेजा जा रहा है. एसपी को भी कार्रवाई के लिए लिखा गया है. को-ऑपरेटिव बैंक एमडी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में धावा दल का गठन किया गया है.