11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलाकुसमा के युवक को वासेपुर में गोली मारी

धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा के दो युवकों के साथ शुक्रवार की रात वासेपुर में मारपीट की गयी. अल्टो कार (जेएच-10 डब्ल्यू-4200) पर पथराव किया. कार चला रहे राजेश सिंह के साथ मारपीट की व बैठे आकाश महतो के कंधे में गोली मार दी गयी. भाग कर दोनों युवक कोलाकुसमा पहुंचे व बचाने-बचाने की शोर मचाने लगे. […]

धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा के दो युवकों के साथ शुक्रवार की रात वासेपुर में मारपीट की गयी. अल्टो कार (जेएच-10 डब्ल्यू-4200) पर पथराव किया. कार चला रहे राजेश सिंह के साथ मारपीट की व बैठे आकाश महतो के कंधे में गोली मार दी गयी. भाग कर दोनों युवक कोलाकुसमा पहुंचे व बचाने-बचाने की शोर मचाने लगे. लोगों ने तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाकर भरती कराया.

मौके पर डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) अमित कुमार, सरायढेला थानेदार शंकर कामती, बैंक मोड़ थानेदार रमेश कुमार, एएसआइ एसएन तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. अल्टो कार की तलाशी लेने पर एक मैगजीन व एक खोखा बरामद हुआ है. पुलिस दोनों के बयान को संदिग्ध मान रही है. दोनों नशे में धुत व डरे हुए हैं. बताया जाता है कि कोलकुसमा निवासी स्वर्गीय श्यामलाल सिंह के पुत्र राजेश व आकाश साढ़े छह बजे एक साथ घर से निकले.

राजेश अपनी अल्टो कार पर आकाश को बैठा स्टील गेट पहुंचे व शराब पीने के बाद दोनों वासेपुर की ओर गये. काफी देर तक वे वासेपुर में रुके. वासेपुर से लौटने के दौरान रात नौ बजे के लगभग कबाड़ी पट्टी के समीप किसी बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे आक्रोशित बाइक सवार ने कार पर पथराव किया और कार में बैठे आकाश पर गोली चलायी जो उसके दायें कंधे के ऊपर लगी. राजेश तेजी से कार भगा कर कोलाकुसमा ले आया और लोगों को जानकारी दी. जख्मी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे मिशन अस्पताल, दुर्गापुर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें