20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माथाबांध तालाब में मछलियों को पिलाया जा रहा है पानी

देवघर: शहर के लोग पानी की संकट से हमेशा जूझते रहते हैं. लेकिन, दूर-दूर तक चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को आवश्यकता अनुरूप पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है. वहीं नगर निगम क्षेत्र के माथाबांध तालाब में पतारडीह से पानी लिफ्ट करा कर तालाब में भरा जाता है. लिफ्ट के जरिये पानी भरने का […]

देवघर: शहर के लोग पानी की संकट से हमेशा जूझते रहते हैं. लेकिन, दूर-दूर तक चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को आवश्यकता अनुरूप पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है. वहीं नगर निगम क्षेत्र के माथाबांध तालाब में पतारडीह से पानी लिफ्ट करा कर तालाब में भरा जाता है. लिफ्ट के जरिये पानी भरने का सिलसिला पिछले कई महीने से चल रहा है.

तालाब में पानी भरने के लिए कायदे से तकरीबन 10 इंच का पाइप भी लगाया गया है. जल संकट से जूझते स्थानीय लोगों के अलावा वार्ड पार्षद भी इस हकीकत से हतप्रभ हैं. इसका ताजा उदाहरण बीते दिनों देवघर में नगर विकास विभाग के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड पार्षद शैलजा देवी द्वारा सौंपा गया ज्ञापन है.

वार्ड पार्षद ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी थी कि उनके वार्ड क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा , वहीं मछली पालन के लिए पतारडीह से लिफ्ट करा कर माथाबांध तालाब में पानी भरा जा रहा है. अब कौन तय करे कि पानी की जरूरत पहले मनुष्य के लिए है अथवा मछली पालन के लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें