कल्याणी: दंडपानी तल्ला इलाका स्थित मेरीलैंड किंडरगार्टेन स्कूल में दिनदहाड़े कुछ हमलावरों ने वरुण दास नामक एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद वरूण को प्रताप नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेशे से व्यापारी वरुण सूद पर पैसे देते थे. शुक्रवार को वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे. स्कूल के पास उन्हें तीन लोगों ने रोकना चाहा, तो वह भाग कर स्कूल में घुस गये. हमलावरों ने स्कूल परिसर में घुस कर शिक्षिक-शिक्षिकाओं व बच्चों के सामने वरुण दास को गोली मार दी व भाग खड़े हुए.
इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है, जिनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.