अरेराज/हरसिद्धि, मोतिहारीः तिरहुत मुख्य नहर का बांध शुक्रवार को सेवराहां-जागापाकड़ गांव के पास टूट गया. इससे करीब आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया है. मोतिहारी अरेराज मुख्य पथ पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है. इस पथ पर आवागमन पूरी तरह बाधित है. अरेराज-रक्सौल पथ पर भी पानी चढ़ने लगा है.
सेवराहां, जागापाकड़ सहित अन्य प्रभावित गांवों के करीब एक हजार घरों में पानी घुसने से लोग घर छोड़ पलायन करने लगे हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
सूचना मिलते ही एसडीओ शंभु शरण पाण्डेय, डीएसपी आलोक कुमार, डीसीएलआर सुनील कुमार, हरसिद्धि सीओ अनिल कुमार, बीडीओ सुरेश कुमार, अरेराज सीओ कृष्ण मोहन पाठक, बीडीओ भगवान उपाध्याय, हरसिद्धि थानाध्यक्ष जय प्रकाश घटना स्थल पर पहुंच राहत व बचाव कार्य में जुट गये हैं. एसएसबी के जवानों को भी राहत व बचाव कार्य के लिए बुला लिया गया है. कटाव बेतिया डिवीजन के 425 आरडी के पास तेजी से हो रहा है. जिसके कारण करीब 50 फीट चौड़ाई में नगर का बांध टूट चुका है. कोई भी पदाधिकारी कटाव स्थल तक नहीं पहुंच सके हैं.
गंडक विभाग के मोतिहारी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मुन्नीलाल रजक, सहायक अभियंता दीपेंद्र कुमार राव, कनीय अभियंता कृष्ण कुमार सिंह व चकिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता वाईपी यादव कटाव स्थल पर डटे हुए है. पूर्व मुखिया अभय कुमार तिवारी, मुखिया मुरारी सिंह व पंडित धर्मेद्र तिवारी ने घटना का कारण रेन कट बता रहे हैं. उक्त गंडक नदी के सिल्ट का काम एनसीसीएल कंपनी द्वारा कराया गया है. बांध की मरम्मत ठीक से नहीं किये जाने से यह घटना हुई है. इस बात की पुष्टि कार्यपालक अभियंता मुन्नीलाल रजक ने भी की है. कटाव स्थल पर पानी का बहाव रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है. प्रभावितों के बीच आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री देने की तैयारी में अधिकारी लगे हुए हैं.