फुलपरास, मधुबनीः झंझारपुर के सांसद मंगनी लाल मंडल के खिलाफ मारपीट का एक मामला फुलपरास थाना में दर्ज किया गया है. यह आरोप सांसद के पुत्र आशीष रंजन के बयान पर दर्ज हुआ है. दर्ज प्राथमिकी संख्या 166/13 में आशीष ने कहा कि गुरुवार को सांसद अपने गांव गोरगामा आये थे.
जब घर पर पहुंचे तो उनकी मां चौठियादेवी उनसे बात कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी. सांसद के इशारे पर उनके कुछ कार्यकर्ता चौठिया देवी उर्फ सुनीता देवी को पीटने लगे. यह देख मैं और मेरे बड़े भाई आलोक रंजन वहां पहुंचे. विरोध किया. इस पर वहां मौजूद मनोज कुमार, अजीत मंडल व गुलाब यादव दोनों भाई को पीटने लगे. इतने में आरती मंडल के पुत्र अन्नु कुमार ने ईंट से सिर पर मारा.
इससे बड़े भाई आलोक का सिर फट गया. बाद में ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को रेफरल अस्पताल फुलपरास लाया. आशीष रंजन ने प्राथमिकी में कहा कि चौठिया देवी सांसद की पहली पत्नी हैं. उनके तीन पुत्र हैं. दूसरी पत्नी आरती मंडल से एक पुत्र है. संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद होता रहता हैं. उनके पिता दूसरी पत्नी आरती मंडल व उनके पुत्र को संपूर्ण संपत्ति देना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद की दूसरी पत्नी व उनके पुत्र साजिश कर पैतृक संपत्ति को हथिया कर हमें बेदखल करना चाहते हैं.
सांसद मंगनीलाल मंडल ने कहा है कि ये राजनीतिक कुचक्र है. कुछ बड़े लोग मुङो अपमानित करने के उद्देश्य से यह बातें कह रहे हैं. संपति को लेकर कोई विवाद नहीं है. सांसद ने कहा कि डीएसपी के खिलाफ उन्होंने डीजीपी से शिकायत दर्ज की थी. इसलिए पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर डीएसपी ने बच्चों को बहला फुसलाकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके चार पुत्र हैं. वे चाहते हैं कि चारों आपस में विचार कर संपति बांट लें.