* ईद की खरीदारी में जुटे धर्मावलंबी
लोहरदगा : रमजान महीने के अलविदा जुमे का नमाज मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा उत्साह के साथ मसजिद में एकत्रित होकर पढ़ा गया. अलविदा जुमे के नमाज की मान्यता है कि जुमे का दिन सभी दिनों में खास होता है. जो इंसान जुमा के दिन इबादत में गुजारता है. अल्लाह उसकी हिफाजत पूरे सप्ताह करता है.
जुमे की नमाज में दूर-दराज के लोग भी शामिल होकर नमाज अदा की. लोग सुबह से ही पाक -साफ होकर मसजिद में एकत्रित होने लगे. जुमे की नमाज के बाद लोग ईद की खरीददारी करते देखे गये.
ईद को लेकर शहर में दुकानें सज गयी हैं. ईद के लिए विशेषकर राउरकेला तथा गया का सेवई, विभिन्न किस्म की ईत्र, टोपियां, सउदी अरब का खजूर बाजार में उपलब्ध है. कपड़ा दुकान एवं जूता-चप्पल की दुकानों में भी ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न वेराईटी के कपडे एवं जूते-चप्पल उपलब्ध हैं.
अलविदा जुम्मा की नमाज के मौके पर अंजुमन इस्लामिया द्वारा हजरत बाबा दुखन शाह के मजार की चादर की नीलामी की गयी. मौके पर सदर खालीद शाह, सेक्रेट्री इकबाल खलीफा, वारिश कुरैशी आदि मौजूद थे.