22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव के कारण वापस होगा दुर्गा का निलंबन

लखनउ:आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद नोएडा के सेक्टर 94 के पास असगरपुर जागिर, चक बसंतपुर और बसंतपुर बांगड़ पर लगातार खनन किया जा रहा है. राज्य की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी भले ये कह रही हो कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रेत माफिया नहीं है, लेकिन इस इलाके में अब भी बड़े […]

लखनउ:आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन के बाद नोएडा के सेक्टर 94 के पास असगरपुर जागिर, चक बसंतपुर और बसंतपुर बांगड़ पर लगातार खनन किया जा रहा है. राज्य की सत्ता पर काबिज समाजवादी पार्टी भले ये कह रही हो कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रेत माफिया नहीं है, लेकिन इस इलाके में अब भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है.

धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को यहां सचिवालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सचिव से मुलाकात की.

सूत्रों ने बताया कि अपनी लगभग एक घंटे की मुलाकात में नागपाल ने सचिव अनिता सिंह के सामने अपना पक्ष रखा हालांकि इस मुलाकात का पूरा विवरण नहीं मिल सका.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सचिव ने नागपाल को आश्वस्त किया कि वे उनका पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी. वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नागपाल को पिछले रविवार को गौतमबुद्ध नगर में एक धार्मिक स्थल की दीवार गिराने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.

इनके निलंबन ने राजनैतिक और अफसरशाही में हलचल मचा दी, जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले पर सफाई दी और कार्रवाई को जायज ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें