लॉस एंजिलिस: सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कोलंबियाई दिग्गज गायिका शकीरा के खिलाफ उनके पूर्व प्रेमी एंटोनिया डि ला रुआ द्वारा दायर कानूनी वाद खारिज कर दिया है.
‘ई’ आनलाइन ने खबर दी कि एंटोनियो ने शकीरा की आमदनी में ‘साङोदारी’ हिस्से का दावा करते हुए इस गायिका के खिलाफ तीन मामले दायर किये थे जिसमें कैलीफोर्निया में दायर वाद शामिल है. अदालतों ने इन तीनों मामलों को खारिज किया है.
हाल में मां बनीं शकीरा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं बहुत आभारी हूं कि अदालतों ने इन आधारहीन कानूनी मुकदमों को आगे बढाने की अनुमति नहीं दी. मुङो आशा है कि इस तरह की परेशानी अब खत्म होगी.’’ अदालती दस्तावेजों के अनुसार, फुटबालर गेरार्ड पीक से इश्क फरमा रहीं शकीरा के खिलाफ उनके पूर्व प्रेमी ने एक करोड़ डालर का वाद दायर करके दावा किया था कि उन्होंने शकीरा के ‘हिप्स डान्ट लाई’ और ‘वाका वाका’ जैसे सुपरहिट गीतों को तैयार किया है.