भागलपुर: सबौर ग्रिड में गुरुवार शाम करीब पांच बजे सिविल सजर्न विद्युत सब स्टेशन को जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 हजार वोल्ट) के तार का जंफर कट गया, इससे मध्य शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. लगभग पांच घंटे तक सिविल सजर्न व टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े भीखनपुर, घंटा घर, मशाकचक, खलीफाबाग चौक, मशाकचक व नया बाजार के उपभोक्ता परेशान रहे. ग्रिड के सहायक विद्युत अभियंता की टीम की लापरवाही के कारण जंफर दुरुस्त होने में पांच घंटे लग गये. टीम थोड़ी-बहुत मेहनत करती, तो पांच घंटे की बजाय एक घंटे में आपूर्ति लाइन रिस्टोर होता और आपूर्ति बहाल हो जाती है.
तार पर गिरा बांस सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 (33 हजार वोल्ट) के तार पर शाम साढ़े पांच बजे बांस गिरने से ब्रेक डाउन हो गया और दक्षिणी शहर अंधेरे में डूब गया.
52 मेगावाट में भी बिजली संकट :भागलपुर के आवंटन में कटौती जारी है. शहर को 52 मेगावाट आवंटन हो रहा है, इससे बिजली संकट गहराया है. शहर को निर्बाध आपूर्ति के लिए 70 मेगावाट बिजली जरूरी है. रात 11 बजे के बाद 35 मेगावाट आपूर्ति हो गयी. 52 मेगावाट के कारण हर दो विद्युत उपकेंद्र लोड शेडिंग पर रहता है.