सलेम, तमिलनाडु: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को यहां नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान की एक ही सुर में तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने गुजरात और मध्य प्रदेश में सुशासन दिया है.
भाजपा के इस वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी हो, शिवराज सिंह चौहान या फिर रमण सिंह सभी ने अपने राज्यों में सुशासन दिया है. उन्होंने लोगों से सभी सरकारों की तुलना करने और यह सोचने को कहा कि कौन आपको ईमानदार, कुशल एवं जन उन्मुख सरकार दे सकता है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के साथ आडवाणी के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और मोदी को पार्टी के चुनाव अभियान का प्रमुख बनाए के विरोध में उन्होंने पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा भी दे दिया था. ऐसे में उनकी इस टिप्पणी के कई मायने निकाले जा सकते हैं.