लंदन: दुनिया भर से इंटरनेट डेटा जमा करने वाले विवादित अमेरिकी सर्विलांस कार्यक्रम के तहत दुनिया के 150 स्थानों पर 700 जासूसी सर्वर लगे हुए जिनमें से एक सर्वर भारत में भी लगा हुआ है.
द गाजिर्यन अखबार ने भंडफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन द्वारा मुहैया कराए गए दस्तावेजों के हवाले से अपनी खबर में लिखा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम ‘एक्सकीस्कोर’ विश्लेषकों को लाखों व्यक्तियों के ई-मेल, ऑनलाइन चैट और ब्राउजिंग हिस्टरी के विस्तृत डेटाबेस से सूचनाएं खोजने की सुविधा देता है.
द गार्डियन की खबर के अनुसार, एक्सकीस्कोर कार्यक्रम के लिए फरवरी 2008 के प्रशिक्षण की प्रेजेंटेशन सामग्री में सर्विलांस सर्वरों के ठिकानों का नक्शा भी है. इस नक्शे के अनुसार एक सर्वर नई दिल्ली पास लगा हुआ है. अखबार के अनुसार, एनएसए का कहना है कि एक्सकीस्कोर कार्यक्रम कंप्यूटर नेटवर्क से खुफिया जानकारी एकत्र करने की उसकी सबसे व्यापक पहुंच वाली प्रणाली है. प्रेजेंटेशन में दावा किया गया है कि यह कार्यक्रम ई-मेल की सामग्री, वेबसाइट सर्फिंग और सर्च सहित एक पारंपरिक इंटरनेट उपयोक्ता द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक काम का रेकार्ड रखता है.