सिमरिया : बैंक ऑफ इंडिया में एटीएम सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर भाकपा अंचल परिषद छह अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना देगी. भाकपा नेता विनोद बिहारी पासवान ने बताया कि बैंक में एटीएम सुविधा नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं को जरूरी कार्यो के लिए पैसे की निकासी नहीं हो पाती है.
इसके कारण उपभोक्ता परेशान हैं. श्री पासवान ने कहा कि पांच अगस्त तक शाखा प्रबंधक द्वारा एटीएम सुविधा नहीं करायी गयी, तो छह को भाकपा के नेतृत्व में धरना दिया जायेगा. इधर, उपभोक्ता फकरू अंसारी, मो कौसक, दशरथ साव, रंजीत, संजीत, मुकुल आदि ने एटीएम सुविधा बहाल करने की मांग की है.