19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नये प्रखंडों का डीसी ने भेजा प्रस्ताव

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिले में पांच नये प्रखंडों के सृजन का प्रस्ताव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के स्तर से ग्रामीण विकास विभाग को भेजा है. प्रस्ताव के अनुसार गोविंदपुर प्रखंड की 19 पंचायत एवं धनबाद प्रखंड की एक पंचायत कुल 20 पंचायतों को मिला कर नये प्रखंड पंडुकी का सृजन किया जायेगा. […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिले में पांच नये प्रखंडों के सृजन का प्रस्ताव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के स्तर से ग्रामीण विकास विभाग को भेजा है. प्रस्ताव के अनुसार गोविंदपुर प्रखंड की 19 पंचायत एवं धनबाद प्रखंड की एक पंचायत कुल 20 पंचायतों को मिला कर नये प्रखंड पंडुकी का सृजन किया जायेगा. बुधवार को डीसी ने अपने कक्ष में मामले की समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के निरसा प्रखंड को विघटित कर दो अतिरिक्त नये प्रखंड यथा केलियासोल एवं एग्यारकुंड के सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त प्रस्ताव के अनुरूप निरसा प्रखंड में 27 पंचायतें शेष रहेंगी जबकि प्रस्तावित नव सृजित कलिया सोल में 20 एवं एग्यारकुंड में 20 पंचायतें रहेंगी.

इसी प्रकार जिले के बाघमारा प्रखंड को विघटित कर नये प्रखंड राजगंज के सृजन का भी प्रस्ताव है जिसमें कुल 18 पंचायतें सम्मिलित होंगी. बाघमारा प्रखंड अन्तर्गत ही एक नये प्रखंड राधानगर के सृजन का भी प्रस्ताव है जिसमें कुल 30 पंचायतें सम्मिलित होंगी इनमें धनबाद प्रखंड की 9 पंचायतें हैं. धनबाद प्रखंड की 2 पंचायतों को बलियापुर प्रखंड में मिलाने का प्रस्ताव है जिसके पश्चात धनबाद प्रखंड का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. निरसा प्रखंड की एक पंचायत को पूर्वी टुंडी प्रखंड में मिलाने का प्रस्ताव है.

उपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद जिले में प्रखंडों की कुल संख्या 12 हो जायेगी. ये प्रखंड गोविंदपुर, बलियापुर, टुंडी, पूर्वी टुंडी, निरसा, तोपचांची, बाघमारा, राधानगर, पंडुकी, राजगंज, एग्यारकुंड और केलियासोल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें