वाशिंगटन : राष्ट्रपति चुनावों के तीन साल दूर होने और हिलेरी क्लिंटन के 2016 राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी पर अभी तक फैसला नहीं करने के बाद भी रेडी फोर हिलेरी के 10,000 से ज्यादा दानकर्ताओं ने जून में 10 लाख डॉलर जमा किया.
रेडी फोर हिलेरी समर्थकों का एक समूह है, जो चाहता है कि हिलेरी क्लिंटन 2016 राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा ले। कल इस समूह ने घोषणा की कि 10,000 से ज्यादा समर्थकों ने यह मदद जुटाई है.पूर्व विदेश उपमंत्री एलिन टोशर ने कहा कि एक पीओ बॉक्स और दो स्वयंसेवकों के साथ रेडी फोर हिलेरी मुहिम शुरु हुयी और आज यह काफी मजबूत हो चुकी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.