सारठ बाजार: प्रखंड क्षेत्र के कैराबांक पंचायत के अरांय गांव में सोमवार शाम को अचानक डायरिया फैलने से छह लोग आक्रांत हो गये. एक के बाद एक लोगों को अचानक डायरिया की चपेट में आते देख मुखिया के पति जयदेव साह द्वारा इसकी सूचना सीएचसी प्रभारी डॉ सुरेश महतो को दी गई. सूचना पाते ही गंभीरता से लेते हुए डॉ महतो ने गांव से संबंधित स्वास्थ्य उपकेंद्र के एएनएम रोजमेरी हेंब्रम को गांव भेज कर लोगों को समुचित दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं अहले सुबह स्वास्थ्य कर्मी हरि सिंह व नारायण पांडेय को दवा व स्लाइन के साथ गांव भेजा. समाचार लिखे जाने तक स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
पीड़ितों की सूची
फुलकुमारी देवी (35), सोनिया कुमारी (10), पुतुल कुमारी (06), मीना देवी (50), बुलबुल रजवार (44), प्रफुल्ल रजवार (32) वर्ष, रीना देवी (27), करन कुमार (05), सुगदेव रजवार (20), राजू रजवार (15).
छह पीड़ितों का मधुपुर में इलाज
डायरिया पीड़ित बुलबुल रजवार, प्रफुल्ल रजवार , मीना देवी, रीना देवी, करन कुमार व सुगदेव रजवार की स्थिति बिगड़ते देख मधुपुर के निजी नर्सिग होम में भरती कर इलाज कराया जा रहा है.