13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक सोमवार को डॉक्टरों की होगी बहाली

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. इसमें उन्होंने प्रत्येक सोमवार को रिक्त पदों पर चिकित्सकों की बहाली करने और 52 नया स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी फैसला लिया. डीएम ने 80 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारु रुप से चलाने के लिए केंद्र […]

मुजफ्फरपुर: डीएम अनुपम कुमार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये. इसमें उन्होंने प्रत्येक सोमवार को रिक्त पदों पर चिकित्सकों की बहाली करने और 52 नया स्वास्थ्य केंद्र खोलने का भी फैसला लिया. डीएम ने 80 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुचारु रुप से चलाने के लिए केंद्र की आधारभूत संरचना, डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या का विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया है.

इसके अलावा 52 नये अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए जमीन तलाशने की जिम्मेदारी डीपीएम आसित रंजन को सौंपा गया है. वहीं डीएम अनुपम कुमार ने पीएचसी में संतोष प्रद स्वास्थ्य कार्य नहीं होने पर चिकित्सकों व स्वास्थ्य प्रबंधकों को जम कर फटकार लगायी. एक दर्जन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएम ने बाल जननी सुरक्षा योजना के तहत भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने और आशा कार्यकर्ताओं को नियमित भुगतान करने का सख्त निर्देश सीएस को दिया है.

उन्होंने जिले में रिक्त पड़े डेढ़ सौ आशा के पदों पर बहाली करने और उनका समय पर मानदेय भुगतान करने का निर्देश सीएस डॉ ज्ञान भूषण को दिया है. जिले का रैंक दस से तेरह नंबर पर पहुंचने के कारण नाराजगी जाहिर की है. पीएचसी प्रभारी के मांग पर स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव के लिए 62 हजार रुपया प्रति वर्ष देने का भी निर्देश जारी कर दिया है. डीएम ने सभी पीएचसी प्रभारियों को पंचायत स्तर पर प्रत्येक माह ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित करने और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को उप केंद्रों की मरम्मती व निर्माण करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें