14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने दाई व नर्स को पीटा

बेतियाः सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बुधवार को प्रसूता की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हो गयी. इसको लेकर मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया और दाई व नर्स की पिटाई भी कर दी. मृतका बैरिया थाना के हाट सरैया डीह निवासी विजय महतो की पत्नी तारामुनी देवी […]

बेतियाः सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में बुधवार को प्रसूता की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हो गयी. इसको लेकर मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया और दाई व नर्स की पिटाई भी कर दी. मृतका बैरिया थाना के हाट सरैया डीह निवासी विजय महतो की पत्नी तारामुनी देवी है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को तारामुनी देवी को परिजनों ने प्रसव के लिये सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में भरती कराया. मृतका की बहन आशा देवी ने आरोप लगाया है कि प्रसव वार्ड की आशा, नर्स एवं दाई ने प्रसव कराने के लिये पांच सौ रुपयों की मांग करने लगी. किसी प्रकार उन्हें दो सौ रुपया दिया गया और अनुनय-विनय किया गया, लेकिन कर्मियों ने एक हजार रुपया की पुन: मांग करने लगे. इस बीच प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी.

तब कर्मियों ने कहा कि पांच हजार रुपया लेकर आओ, ऑपरेशन करना होगा. रुपयों के अभाव में परिजन कर्मियों से मिन्नत करते रहे. लेकिन कर्मियों ने मरीज को गंभीर अवस्था में ही बेड पर छोड़ दिया. इस वजह से प्रसूता की मौत हो गयी. इसके बाद महिला चिकित्सक को बुलाया गया. लेकिन वह भी कई बार बुलाने व घंटों विलंब से पहुंची. महिला चिकित्सक ने मरीज को देखने के बाद उसे मृत बताया और चली गयी.

इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होंने दाई व नर्स को पीट डाला. इसके बाद अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया. इस वजह से कर्मी फरार हो गये. इधर, सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ रामाशंकर, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल सहित कई पुलिस अधिकारियों ने अथक प्रयास के बाद हंगामा को शांत कराया और परिजनों का बयान दर्ज किया. सदर एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें