पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
रामगढ़ (कैमूर) : प्रखंड कार्यालय के पास मंगलवार को धरना–प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज, फायरिंग व आंसू गैस के गोले दागने के विरोध में बुधवार को रामगढ़ बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं.
इस घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश दिखा. बुधवार की सुबह व्यवसायी संघ के मोहन सिंह एवं साप्ताहिक बंदी अध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में बाजार की सभी दुकानें बंद करायी गयी.
साथ ही दुकानदारों ने स्थानीय दुर्गा मंदिर पर बैठक कर घटना की निंदा की. मौके पर मैनेजर प्रयाग जायसवाल, पवन गुप्ता, विनोद चौरसिया, सिकंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे.