सिमरिया : बीओआइ की शाखा सिमरिया व बगरा में लिंक फेल होने के कारण आठवें दिन भी काम–काज ठप रहा. ग्राहक बैंक आ कर मायूस होकर वापस लौट गय़े बैंकों में सभी तरह के कारोबार ठप है.
मोबाइल उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी हो रही है. दूरसंचार विभाग के प्रति लोगों में रोष है. दूरसंचार कर्मी मो यूनुस के बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद मोबाइल व टेलीफोन सेवा ठीक करने की बात कहने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश है.