हंटरगंज : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था और अवैध वसूली के विरोध में बुधवार को प्रसव कराने आयी महिलाओं के अभिभावकों ने बवाल काटा. मौके पर डय़ूटी पर तैनात एएनएम भाग गयी. एएनएम के नहीं रहने के कारण चौखड़ा गांव की सिकी देवी व जोरी की सुनीता देवी प्रसव पीड़ा से परेशान रही.
प्रसव करा चुकी महिला रेखा देवी, किरण देवी आदि इलाज के अभाव में परेशान रहीं. प्रसव के बाद सुनीता की स्थिति खराब होता देख चिकित्सा पदाधिकारी ने रेफर कर दिया. जानकारी मिलने पर सूचना चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र जाकर लोगों को शांत कराया. दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. एएनएम दुर्गेश नंदनी को बुला कर डय़ूटी पर लगाया गया.
बैठक तीन को : टंडवा
पारा शिक्षक संघ की बैठक तीन अगस्त को हाइस्कूल मैदान में होगी. इसमें उपस्थिति प्रमाण पत्र जमा करने पर विचार–विमर्श किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रखंड अध्यक्ष सरोज दास ने दी है.