11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जिला उपाध्यक्ष व दो महामंत्री मनोनीत

साहिबगंज : बुधवार को भाजपा जिला कमेटी की घोषणा की गयी. इसकी घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार मंडल उर्फ उज्जवल मंडल ने कहा कि जिले में भाजपा को मजबूत करना पहला लक्ष्य है. हर हाल में पार्टी के जनाधार को बढ़ाना मेरा फर्ज है. राज्य के नवगठित व यूपीए सरकार की विफलताओं को जन–जन […]

साहिबगंज : बुधवार को भाजपा जिला कमेटी की घोषणा की गयी. इसकी घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार मंडल उर्फ उज्जवल मंडल ने कहा कि जिले में भाजपा को मजबूत करना पहला लक्ष्य है. हर हाल में पार्टी के जनाधार को बढ़ाना मेरा फर्ज है.

राज्य के नवगठित यूपीए सरकार की विफलताओं को जनजन तक पहुंचाने के लिए कमेटी बनायी गयी है.

इससे पार्टी को लाभ हो सके. मौके पर सांसद देवीधन बेसरा, विधायक अरूण मंडल ने भी कमेटी के संतुलित होने पर खुशी व्यक्त की तथा संगठन मजबूती में जुट जाने का आह्वान किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पांचू सिंह, मनोज पासवान, मनोज मरांडी, अरविंद गुप्ता, प्रभात मिश्र आदि उपस्थित थे.

जिला कार्यसमिति की सूची

कार्यसमिति सदस्य : रेखा देवी, संतोष यादव, मनमय बनर्जी, जाबेद, शांति देवी, सुभाष मंडल, सोखी देवी, दुर्गा मंडल, सुरेश चौधरी, धनलाल मिश्र, श्रवण राजवंशी, महेश्वर मालतो, राधा देवी, सोमा दास, केदार पंडित, मंजू ओझा, राजकुमार, शिवशंकर पंडित, कपूरचंद्र तुरी, लखन पंडित, माया देवी, रामएकबाल साह, गोपाल सिंह, पवन सिंह, तु देवी, कुलदीप सिंह, बद्री प्रसाद भगत, बिटी किस्कू, मुन्ना खान, सुनील प्रमाणिक, पूनम देवी, अनिमा गुप्ता, तारक सिंह, नयन कुमार मिश्र, छेदन मंडल, स्वाधीन घोष, मंदाकनी मुमरू, मनोज यादव, सुरेश बजाज, मंजू सिंह, रामविलास गुप्ता, अशोक यादव ललिता देवी स्थायी आमंत्रित सदस्य : सांसद देवीधन बेसरा, विधायक अरूण मंडल, अनंत ओझा, ताला मरांडी, कमल कृष्ण भगत, रणधीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल बैद्यनाथ सिंह उर्फ पांचू सिंह विशेष आमंत्रित सदस्य : ओम भरतिया, रामदेव घायल, देवदास पाल, प्रभात मिश्र, शिवशंकर यादव, विश्वनाथ प्रसाद उर्फ पप्पू साह, अरूण बेसरा, अमित सिंह, श्यामलता दत्ता, संजय गुप्ता, मनोज मुमरू, रेणुका मुमरू, लालू भगत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें