बक्सर : अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर मंगलवार की देर रात्रि प्रशासन ने बलपूर्वक अनशनकारी महिला पूनम देवी और मोहन जी प्रसाद को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में दाखिल करा दिया. इस दौरान प्रशासन को आंदोलनकारियों का हल्का प्रतिरोध भी झेलना पड़ा.
अनशनकारियों को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद भी आंदोलनकारियों का हौंसला पस्त नहीं हुआ. बुधवार को अनशनकारियों के दूसरे जत्थे में शामिल संजय सिंह और श्रीराम सिंह समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठ गये हैं. बिहार राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ गोपगुट के तत्वावधान में अनुसेवियों का जिला समाहरणालय के समक्ष पिछले 29 जुलाई से चल रहा आमरण अनशन बुधवार को भी जारी रहा. अनशन पर बैठे हुए अनुसेवी सेवा को नियमित करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
29 जुलाई से अनशन पर बैठे पूनम देवी और मोहन जी प्रसाद की जब हालत बिगड़ने लगी तो प्रशासन के अधिकारी पुलिस बल के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस में लाद कर सदर अस्पताल में दाखिल करा दिया. नेताओं ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
दूसरे दिन अनशनकारियों को जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव और छात्र नेता रामाशंकर सिंह ने माला पहना कर अनशन प्रारंभ कराया. अनशनस्थल पर चल रहे धरना में कृष्णा प्रसाद, ललन यादव, सुरेंद्र राम, अवधेश राम, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हीरामन पासवान, श्रीनाथ पासवान, शिवजी पासवान और अनिल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.