11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन केरी आज रात पाकिस्तान पहुंचेंगे

इस्लामाबाद : नवाज शरीफ सरकार के साथ वार्ता शुरु करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी एक दिवसीय यात्रा पर आज रात यहां पहुंचेंगे.मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार, केरी को दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को ही यहां आना था लेकिन अंतिम समय में वह स्थगित हो गयी. ‘द न्यूज’ अखबार ने […]

इस्लामाबाद : नवाज शरीफ सरकार के साथ वार्ता शुरु करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी एक दिवसीय यात्रा पर आज रात यहां पहुंचेंगे.मीडिया में आज आयी खबरों के अनुसार, केरी को दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को ही यहां आना था लेकिन अंतिम समय में वह स्थगित हो गयी. ‘द न्यूज’ अखबार ने अपनी ऑनलाइन खबर में लिखा है कि अमेरिकी नेता के समक्ष एक सम्मत एजेंडा उठाने की तैयारियों के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय, विभिन्न मंत्रालयों और संस्थाओं में विभिन्न बैठक किए गए. अमेरिकी विदेश मंत्री का पद संभालने के बाद केरी की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. अपनी यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मिलेंगे.

खबर के अनुसार, वह मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मिलेंगे या नहीं यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. खबर में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है, ‘‘मंत्री जॉन केरी की यात्रा दोनों पक्षों को परस्पर सहयोग और द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर विचार करने का बढ़िया अवसर देगी.’’उसमें लिखा है, ‘‘यदि दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो यात्रा के दौरान रणनीति वार्ता फिर से शुरु करने की संभावनाएं भी हैं. वार्ता में मुख्य जोर व्यापार, निवेश और उर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर रहेगा.’’खबर के अनुसार, ‘‘क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार होगा, विशेष तौर पर 2014 के बाद की स्थितियों के संदर्भ में.’’

केरी कल देश के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी से भी मिलेंगे. कयानी इस वर्ष सितंबर में सेना प्रमुख के पद से अवकाश ग्रहण कर रहे हैं, उनकी ओर से दोबारा पदभार संभालने के संबंध में कोई संकेत नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें