नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने की वजह से पेट्रोल के दाम आज 70 पैसे लीटर बढ़ा दिये गये. पिछले दो महीने में पांचवीं बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. डीजल के दाम में भी 50 पैसे लीटर की वृद्धि की कर दी गई. मूल्यवृद्धि आज मध्यरात्रि से लागू होगी. इस मूल्यवृद्धि में वैट और स्थानीय कर अलग से जुड़ेंगे इसलिये वास्तविक वृद्धि इससे अधिक होगी और यह विभिन्न शहरों में अलग अलग होगी.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम वैट सहित 84 पैसे बढ़ जायेंगे. एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.28 रपेय लीटर होगा. मुंबई में यह 78.61 रुपये लीटर बिकेगा. जून के बाद से पेट्रोल के दाम में यह पांचवी वृद्धि है. इस दौरान दाम 6.82 रुपये लीटर बढ़ चुके हैं. तेल कंपनियों ने इसके साथ ही डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़ा दिये. यह निर्णय सरकार के जनवरी के फैसले के अनुरुप लिया गया. सरकार ने कंपनियों को डीजल की बिक्री पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये हर महीने हल्की वृद्धि करने की अनुमति दी थी.
वैट सहित दिल्ली में डीजल का दाम 56 पैसे बढ़ेगा और इस वृद्धि के साथ डीजल का दाम 51.40 रुपये लीटर होगा. मुंबई में यह आज मध्यरात्रि से यह 57.61 से बढ़कर 58.23 रुपये लीटर हो जायेगा. जनवरी के बाद से सातवीं बार डीजल के दाम बढे हैं. इतनी वृद्धि के बाद डीजल की बिक्री पर होने वाला नुकसान पूरी तरह समाप्त हो जाना चाहिये था लेकिन डालर के मुकाबले रुपये की कीमत में आई भारी गिरावट से स्थिति बिगड़ गई. तेल कंपनियों को डीजल के मौजूदा बिक्री मूल्य पर अभी भी 9.29 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है.
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने मूल्यवृद्धि की घोषणा करते हुये कहा, वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर डीजल, घरेलू रसोई गैस और मिट्टी तेल की उनकी वास्तविक लागत से कम पर बिक्री से उसका नुकसान 1,28,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जायेगा.
इंडियन ऑयल ने कहा ‘‘पेट्रोल की पिछली मूल्यवृद्धि के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम 117.19 डालर से बढ़कर 120.05 डालर प्रति बैरल से तक पहुंच गया. इस दौरान रुपया-डालर विनिमय में हालांकि, मामूली सुधार रहा और यह 60.03 से बढ़कर 59.49 रुपये प्रति डालर हो गया.’’ इन दोनों के मिलेजुले असर को देखते हुये पेट्रोल के दाम में 70 पैसे लीटर की वृद्धि का फैसला किया गया.
डीजल पर 9.29 रुपये लीटर के नुकसान के अलावा तेल कंपनियों को राशन में बिकने वाले मिट्टी तेल पर 33.54 रुपये लीटर और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 412 रुपये प्रति सिलेंडर का नुकसान हो रहा है. इंडियन ऑयल ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थोंके दाम और डालर.रुपया विनिमय दर पर नजदीकी से निगाह रखी जा रही है, जो भी रझान बनेगा वह भविष्य में दाम में होने वाले बदलाव में परिलक्षित होगा.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.