10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू हमला:लड़की की उपेक्षा से परेशान था आकाश

नयी दिल्ली :जेएनयू में लड़की पर हमला करने वाले लड़के के कमरे से पुलिस को 4 पेज का एक पत्र मिला है, जिसमें उसने लड़की के साथ करीबी रिश्ते का जिक्र किया है. पत्र में उसने लिखा है कि वो लड़की की उपेक्षा से परेशान है. लड़के ने लिखा है कि हम दो साल से […]

नयी दिल्ली :जेएनयू में लड़की पर हमला करने वाले लड़के के कमरे से पुलिस को 4 पेज का एक पत्र मिला है, जिसमें उसने लड़की के साथ करीबी रिश्ते का जिक्र किया है.

पत्र में उसने लिखा है कि वो लड़की की उपेक्षा से परेशान है. लड़के ने लिखा है कि हम दो साल से करीबी दोस्त हैं, लेकिन अब वो मेरी अनदेखी कर रही है. हमारे बीच कुछ गलतफहमी हो गई है. उसने कई बार सार्वजनिक तौर पर मेरा मजाक भी उड़ाया. लड़के ने बुधवार को लड़की पर जानलेवा हमला करके जहर खा लिया था.

जेएनयू में कल हुए छात्रा पर जानलेवा हमले से घायल छात्रा की हालत नाजुक बनीं हुई है. सर्जरी के बाद उसके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बनने की वजह से फिर से सर्जरी की गई. डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुई है, अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हमलावर छात्र आकाश की मौत हो गई है. उसकी मौत की वजह जहर बताई जा रही है.

दिल्ली के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयूमें कलएक चौंकाने वाली घटना घटी है. एक लड़के ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बीए थर्ड ईयर की एक लड़की पर जानलेवा हमला किया और बाद में सल्फास खाकरखुदकुशी करने की कोशिश की. इलाज के दौरानलड़कीकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और हमलावर लडके की मौत हो गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश नाम के युवक ने क्लास में घुसकर एक लड़की पर हमला किया. आकाश भी यूनिवर्सिटी का ही छात्र है. उसने लड़की पर हमला करने के बाद जहर खायी.

लड़के को एम्स के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भरती कराया गयाहै. शुरुआती जांच में इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है क्योंकि लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे को जानते थे.

रांची में भी घटी थी ऐसी ही घटना

रांची के प्रतिष्ठित संत जेवियर कॉलेज में 27 अप्रैल 2011 को एक लड़के ने परीक्षा देकर क्लास से निकल रही खुशबू की सरेआम गला काटकर हत्या कर दी थी. खुशबू ने इंजीनियरिंग के छात्र बिजेंद्र के प्रेम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. जिससे नाराज होकर युवक ने उसकी हत्या कर दी थी.

इस मामले में रांची के जिला सत्र न्यायाधीश एसएच काजमी ने बिजेंद्र को 26 अप्रैल को खुशबू नाम की युवती की हत्या का दोषी ठहराया था. अदालत ने पूर्व निर्धारित तिथि 30 अप्रैल के बजाय बुधवार 2 मई को सजा सुनाई. खुशबू रांची के तुपदाना इलाके की निवासी थी और बिजेंद्र से जमशेदपुर में उसकी मुलाकात हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें