इंफाल: मणिपुर में थोउबल जिले के एक ईंट भट्टे पर कुछ अज्ञात उग्रवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने आज बताया कि उग्रवादियों ने कल ईंट भट्टे पर ग्रेनेड फेंका और हाथ से लिखा एक पर्चा भी फेंका. यह ईंट भट्टा फुंदरेई कोंबीरी गांव में है और इसका मालिक एम आर गोपी(43)है.
प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी मालेमंगनबा गुट बार..बार गोपी को ऐसे पर्चे भेजता है जिसमें उससे संगठन से संपर्क करने को कहा जाता है. सूत्रों का कहना है कि इन पर्चो के जरिए गोपी से धन की मांग की जाती है.
इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के भीतरी इलाकों के सभी थानों और सुरक्षा चौकियों को सतर्क रहने और अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को कहा गया है क्योंकि हाल में इन संगठनों ने कई निजी और सार्वजनिक स्थानों पर हमले किए हैं.