मुजफ्फरपुर: श्यामनंदन सहाय कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से रेड रिबन क्लब का गठन कर दिया गया है. मंगलवार को प्राचार्य डॉ सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से इसके सलाहकार समिति की घोषणा की गयी. डॉ वर्मा इसके संचालक होंगे.
वहीं सह संचालक कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नवल किशोर गौड़ को बनाया गया है. इसके अन्य सदस्य युवा संयोजक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, वित्त विभाग बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, छात्र कृष्ण कुमार व छात्र नीलमणि कुमारी बनायी गयी है.
विदित हो कि नियमों के तहत रेड रिबन क्लब के सलाहकार समिति के मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल, बिहार संरक्षक राज्य सरकार के शिक्षा सचिव व अध्यक्ष कुलपति होते हैं. बैठक में प्रो संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो विजय कुमार वर्मा, डॉ शैलेंद्र चौधरी, डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, प्रो घनश्याम ठाकुर, विभाष कुमार सिन्हा, प्रो एमएस हैदर, प्रो प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.